Stablizer kiya kam karta hai
स्टॅब्लिज़ेर किया होता है इनके बारे में आज आर्टिकल लेकर आया हूँ अकसर हम बिजली दुकानों में जाते हैं तब दुकानदार stablizer लेने की बात करता है। इनका यूज़ किया होता है जब कोई भी बिजली का सामान हैं स्टॅब्लिज़ेर की बात करते हैं। बहुत से लोगो का मन में यह सवाल बार बार चलता है। आज इनके बारे में विस्तार से बताउंगा जिसे कोई भी बिजली का यंत्र लेने के समय इसका उपयोग के बारे में समझने में कोई दिक्कत न हो इसको कैसे उपयोग करते हैं यह जानकारी बहुत काम आएगी। स्टॅब्लिज़ेर के उपयोग के बारे में कुछ नियम निचे दिए गए हैं....... 1. स्टॅब्लिज़ेर लगाने से हमारा बिजली का सामान बिजली के शार्ट सर्किट से बचाव करता है। 2. बिजली का कोई भी यंत्र जैसे टीवी ,कंप्यूटर ,AC ,फ्रीजर ,फ्रीज़ ,और कई के सामान में इसका उपयोग करते हैं। 3. अपने वैल्यू के हिसाब से इसका यूज़ करते हैं। 4. जयदा पावर का स्टॅब...