जीत आपकी शिव खेरा

आखिर यह कैसी किताब है?

एक तरह से देखा जाए तो यह निर्माण (construction) पुस्तिका है। यह क़ामयाबी के लिए जरूरी औज़ारों के बारे में बताती है, और एक ख़ुशहाल और भरपूर जिंदगी का नक्शा तैयार करती है।

दूसरे नजरिए से देखें तो यह लज़ीज़ खाना बनाने की रेसिपी (recipe) बतानेवाली किताब है। जिस तरह खाना बनाते समय उसमें इस्तेमाल होनेवाली हर सही चीज़ को सही मात्रा में मिलाया जाए तो ही खाना बढ़िया बनता है, उसी तरह इस किताब में उन उसूलों की बात की गई है, जिनका सही मात्रा में इस्तेमाल आपको क़ामयाबी की हर ऊँचाई तक पहुँचा सकता है।

लेकिन सबसे बढ़कर यह एक गाइड बुक है। यह हर क़दम पर क़ामयाबी का सपना देखने से लेकर उन सपनों को सच करने तक के रास्ते बताती है।

इस पुस्तक को कैसे पढ़ें ?

यह पुस्तक आपको नए लक्ष्य बनाने, एक नए उद्देश्य की समझ पैदा करने, और आपके ख़ुद के बारे में और आपके भविष्य के बारे में नए विचार पैदा करेगी। जैसाकि किताब के नाम से ही ज़ाहिर है, यह आपको अपनी पूरी जिंदगी क़ामयाब बनाने में मदद करेगी।

लेकिन आप इस किताब की ख़ास बातों का फ़ायदा एक सरसरी नज़र से पढ़ने या पूरी किताब को एक बारी में गटक लेने से नहीं उठा सकते। इसके लिए तो आपको एक बार में सिर्फ़ एक ही चैप्टर, बहुत धीरे-धीरे और समझते हुए पढ़ना होगा।

जब तक एक चैप्टर की सारी बातें अच्छी तरह से न समझ लें, अगले चैप्टर को पढ़ने के लिए जल्दबाजी न करें।

आप इसे एक ‘वर्कबुक’ (work book) की तरह इस्तेमाल करें। आपने क्या समझा, क्या सोचा, सब इस वर्कबुक में साइड में लिखते जाएँ। और किताब के उन वाक्यों, पैराग्राफ़ों या हिस्सों पर निशान लगाते जाएँ, जो आपके लिए जरूरी हों।

हर चैप्टर को पढ़ने के बाद उसकी ख़ास ख़ास बातों पर अपने जीवन-साथी या दोस्तों से चर्चा ज़रूर करें। ख़ासकर वैसा कोई दोस्त या रिश्तेदार जो आपकी ख़ूबियों और ख़ामियों को अच्छी तरह से जानता हो। उसकी निष्पक्ष राय आपके लिए मददगार होगी।

एक एक्शन प्लान शुरू करें

इस किताब का एक मक़सद यह भी है कि आपको आनेवाली जिंदगी के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करने में मदद करे। अगर आपने अब तक कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया है, तो यह किताब आपको तीन चीजें बताएगी :


  1. आप क्या हासिल करना चाहते हैं ?
  2. किस तरह से उसे हासिल करना चाहते हैं?
  3. कब तक हासिल करने का प्लान है ?
  4. इस किताब को पढ़ते वक्त एक नोटबुक साथ रखें और उसे तीन हिस्सों में बाँट लें : आपके लक्ष्य, आप अपने लक्ष्य कितने मुकामों से गुजरकर पाना चाहते हैं, और इस क़ामयाबी के लिए आपका टाइम-टेबल।

    जब आप इस किताब को पढ़कर ख़त्म करेंगे, आपकी नोटबुक एक ऐसी मज़बूत नींव तैयार कर चुकी होगी, जिस पर आप अपनी नई जिंदगी की इमारत खड़ी कर सकते हैं।

    इस किताब में बताए गए नियम और उसूल सर्वव्यापी हैं, जो हर हालात, हर मुल्क़, और हर संगठन में अपनाए जा सकते हैं। जैसा कि प्लैटो (Plato) ने कहा है कि “सच्चाई अमर है।”

    इस पूरी किताब में मैंने सिर्फ़ लिखने की सुविधा के लिए पुलिंग शब्दों का इस्तेमाल किया है, लेकिन इस किताब में बताए गए उसूल या रास्ते पुरुष और महिला, दोनों पर एक जैसे ही लागू होते हैं। कहीं कोई फ़र्क नहीं है।

    क़ामयाबी के ये उसूल इस आधार पर लिखे गए हैं कि ज़्यादातर लोग काबिलियत या अक्ल की कमी के कारण नाक़ामयाब नहीं होते बल्कि इरादा, रास्ता, समर्पण और अनुशासन की कमी के कारण नाकामयाब होते हैं।

    आखिर शिव खेड़ा की पुस्तक जीत आपकी हमें क्या सीखती है?

    जब हम कोई भी किताब पढ़ते है तो उसके पीछे की बजह कुछ न कुछ सीखना होती है, और यह जरुरी भी है| इसके साथ ही हमे यह भी पता होने चाहिए की हम क्या सीख रहे है, जिससे उस सीखी हुई चीज पर मनन करके उसे अपने लिए अधिक उपयोगी बनाया जा सके|

    शिव खेड़ा की यह हिंदी बुक You Can Win भी हमे अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए छोटी पर असरदार चीजों पर काम करना सीखती है|

    इस पुस्तक की कुछ महत्वपूर्ण Learnings:



    Jeet Aapki: Kamyabi Ki Aur Le Jaane Wali Seedhi

    सीखते कैसे है?

    जब हम पुस्तक किसी को पढ़ते है तो यह पक्का कि हम एक बार में उसमे सीखायी सारी सीख को नहीं सीख सकते है| इसलिए आप हमेशा कुछ जरुरी lines को किताब में highlight कर लिया करे, जिससे जब आप दूसरी बार पुस्तक को पढ़े तो जरुरी चीजें आपकी नजर में जल्दी आ जाये|

    अपने लक्ष्य पर लगातार ध्यान कैसे लगाए?

    किसी एक चीज पर लगातार ध्यान दे पाना थोड़ा मुश्किल होता है| जैसे कि जब हमे कोई नै चीज करने को मिलते है तो उस बारे मैं बहुत ही उत्तेजित होते है, लेकिन समय के साथ-साथ जब उस चीज में नई-नई चुनौतियां आने लगती है तो हमारा ध्यान उससे हटने लगता है|
    आपको अपना ध्यान बनाये रखने के लिए उन चुनौतियों को खेल के एक स्तर की तरह देखना होगा, जिसको पार करके आप पहले ज्यादा समझदार बनते जाते है| 
    कमजोरियों को ताकत में बदलकर सफल बनें”

    ३. खुद को Busy रखना क्यों है जरुरी?

    आपने अक्सर अपने बड़ों से सुना होगा “खाली दिमाग, शैतान का घर” यह कहावत बिल्कुल सही है| इसलिए आपके लिए जरूरी है कि खुद को सही कामो में व्यस्त रखे, जिनमे किताबो को पढ़ना सबसे अहम् और फायदेमंद है|



    Jeet Aapki: Kamyabi Ki Aur Le Jaane Wali Seedhi


    अच्छा करें, अच्छा मिलेगा?

    हमने हमेशा सुना है कि “जैसा करोगे, वैसा भरोगे“|
     
    यह बात आपको एक बनिए की कहानी से समझ में आ जाएगी, जो हमेशा अपनी दुकान पर आने वालो को काम सामान तोलता था, एक दिन उसने एक किसान को एक किलो चीनी दी, और उससे घी लेने उसके घर गया| किसान ने उसे १ kg घी दे दिया|
     
    जब बनिए ने घर आकर देखा तो घी 1kg से काफी कम था| उसने यह बात पुलिस को बताई और जब किसान से इसके बारे में पूंछा गया, तो किसान ने बताया- उसने जो घी दिया है वह 1kg चीनी के बदले तौला है, क्योकि उसके पास बाट नहीं है| और यह चीनी खुद बनिए ने दी है|

     
    यह सुनकर बनिए को अपनी गलती का एहसास हुआ|
     
    “आपको भी इस कहानी से जरुरी सीख लेनी चाहिए”
     

    हर पुस्तक की अपडेट पाने के लिए जुड़े हमारे Telegram channel से, जुड़ने के लिए-

    क्लिक करें

     

    जीत आपकी हिंदी बुक पीडीऍफ़ फ्री डाउनलोड



    डिस्क्लेमर:- बेस्ट सेलर हिंदी बुक्स किसी भी पीडीऍफ़ फाइल पर मालिकाना हक़ नही रखता है, हमने सारी पीडीऍफ़ को सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से यहा पर दिया है, अगर किसी को भी कोई आपत्ति है, तो वह मुझसे ईमेल bestsellerhindibooks@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है! हम इस पर तुरंत कोई निर्णय लेंगे!
    Spread the love

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. 

    https://www.googleadservices.com/pagead/aclk?sa=L&ai=Ca8I7yQNAZNvMO9OcqAH4jJCYC8Kk0YJw0paY3KARo-_XifMKEAEgq9nXjwFg5YKAgKAOoAGEuvL-AsgBCakCIvdeuYQfSj6oAwHIA8sEqgSVAk_Q0XAwqFu8AEKCfUdCNZlhjMJ0PxLVHWrdkJtfnluLfd-zqGTS7-aUv-iiK4geBFtHAjf0cXkT_vdk1OwdfQT-8ubCU2UjPizT4Qqok8_9aNGrWUAPrc8VtoEWYmGeuzXI3vFy-VgkKTlkV2b_PLmN7PW_Bdzqc_EdvnvnNv8F80E4r5vYm4n6gtAGK3StMfIMGHNFWxjZQLS3E2BV78hfU1Yt4fYTePtjKjMbCebU33UIZ9IrUDXHAZ20Pv2ZH0SzWwVyJC2JJ7R5Ni2zDwgRiThCUowlhcI_lGBrQE_zWleIBNAa8CIPMMUMKfqjT4RESV0VLJcH36B4jl0AA2IK-9c7PagH8yhVB35VVnACtgtmzvXABLG8i7KsBKAGLoAH5MWNgQGoB47OG6gHk9gbqAfulrECqAf-nrECqAeko7ECqAfVyRuoB6a-G6gHmgaoB_PRG6gHltgbqAeqm7ECqAeDrbECqAf_nrECqAffn7EC2AcA0ggTCIAhEAEYHjIBCjoHj9CAgICABLEJjcmkYAYc2peACgGYCwHICwGADAG4DAG4E-QD2BMNiBQC0BUBmBYB-BYBgBcB&ae=1&num=1&cid=CAQSKQBygQiD-hgNXFCc1fiT_rcyrFfWETuaoPNemeba_RmSwcL9fzT7aIR7GAE&sig=AOD64_2KGaUrWyiRHJ7cVftBWEN0V3DwBg&client=ca-pub-6739376735989318&rf=1&nb=0&adurl=https://admission.coeruniversity.in/%3Fgclid%3DEAIaIQobChMIm9XCzpy2_gIVUw4qCh14BgSzEAEYASAAEgJWcvD_BwE




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bijli kaise banaya jata hai?

best power inverter GHAR KE LIYE solar off grid

Stablizer kiya kam karta hai